चम्पावत: उत्तराखंड राज्य के विद्यालय शिक्षा एवं खेल मंत्री व जनपद चंपावत के प्रभारी मंत्री आदरणीय श्री अरविंद पांडे जी आज दिनांक 26.11 .2020 को टनकपुर पहुंचे । जिलाध्यक्ष आदरणीय दीप चंद्र पाठक जी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री आदरणीय अरविंद पांडे जी का जोरदार स्वागत किया साथ ही भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक जी की अध्यक्षता मे कार्यकर्ताओं के संग एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें माननीय जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक जी ने अप स्ट्रीम खनन चालू करने और 2 कांटे लगवाने की बात माननीय मंत्री जी के समक्ष रखी साथ ही छीनीगोठ की सड़क निर्माण और अन्य सड़को को शीघ्र निर्माण लेकर मंत्री जी को अवगत करायाओर dld के प्रवेश परीक्षा के सेंटर को स्थानीय जनपद में कराने का आग्रह किया और साथ ही विभिन्न विषयों को मंत्री जी के समक्ष रखा। तथा माननीय मंत्री जी ने वहां मौजूद सभी प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलवाया की सभी समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा ओर कार्यकर्ता का सम्मान ही हमारा सम्मान है ।
बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्री दीप चंद्र पाठक जी ,पूर्व सांसद श्री बलराज पासी जी, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री श्री शिवराज सिंह कठायत जी,भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती किरण देवी जी, टनकपुर मंडल अध्यक्ष श्री पूरन मेहरा जी, जिला महामंत्री श्री दीपक रजवार, जी मंडी समिति अध्यक्ष श्री राम दत्त जोशी जी ,नामित सभासद श्रीमती कलावती कापड़ी जी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी श्री अक्षत अग्रवाल जी ,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष श्री अमजद हुसैन जी ,जिलाध्यक्ष अनु० मोर्चा मदन कुमार जी,कार्यालय प्रभारी पंकज चंद्र जी,टनकपुर मंडल महामंत्री श्री मोहन सिंह श्री मुकेश जोशी जी, मनोज तिवारी ,मुनेश जी शिवम गोयल जी, विधायक प्रतिनिधि श्री हरीश भट्ट जी, टनकपुर मंडल उपाध्यक्ष श्री विजेंद्र अग्रवाल जी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती विद्या जुकरिया जी ,श्री रोहिताश अग्रवाल जी समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।