चम्पावत : दीपावली पर्व को लेकर आयोजित आनलाइन प्रतियोगिता में चाहत, सार्थक और लक्षिता ने स्थान बनाया है।
आनलाइन प्लेटफार्म यूट्यूब पर My diwali Preparation प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आयोजक सना परवीन ने बताया कि प्रतियोगिता में 22 बच्चों ने आनलाइन प्रतिभाग किया था। जिसमें प्रतिभागी बच्चों को सबसे अधिक व्यू एकत्रित करने थे। जिसमें पहला स्थान चाहत पंगरिया, दूसरा सार्थक जोशी और तीसरा स्थान लक्षिता माहरा ने प्राप्त किया। तीनों बच्चे उदयन स्कूल में पढ़ते हैं। स्थान बनाने वाले बच्चों को जल्द पुरस्कृत किया जाएगा।

