चम्पावत : कोरोना महामारी के कारण हुए लाकडाउन से लोगों के साथ ही बच्चों की जिंदगी में बदलाव आया है। लाकडाउन में सभी ने कुछ नया जरूर सीखा और कुछ नया किया।

उदयन स्कूल चम्पावत में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले रियांश ने भी लाकडाउन का सदुपयोग किया। रियांश ने लाकडाउन के दौरान चित्रकारी सीखी। बच्चे ने शिवजी, माँ दुर्गा सहित कई चित्रकला उकेरी। बच्चे की चित्रकारी देख उसके माता-पिता ने भी खूब प्रोत्साहित किया। रियांश के पिता एसएसबी में कार्यरत हैं और वह एसएसबी आवासीय परिसर में रहते हैं। रियांश की चित्रकारी की सभी तारीफ कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here