चम्पावत : आनलाइन डांस प्रतियोगिता में मानवी ओली की वीडियो सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही। प्रतियोगिता में कुल 89 बच्चों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता की आयोजक सना परवीन ने बताया कि यूट्यूब पर आनलाइन डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें नागनाथ वार्ड की मानवी ओली पहले, छतार की आराध्या पंत दूसरे और पुलिस लाईन की सान्वी मेहरा तीसरे स्थान पर रही। स्थान बनाने वाले तीनों प्रतिभागी उदयन स्कूल में पढ़ते हैं।आयोजक सना ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह आनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन जारी रहेगा।

