चम्पावत :
जिला मुख्यालय से तीन किमी लोहाघाट की ओर तिलौन के पास बाइक रपटने से एक युवक और दो किशोरियों घायल हो गए। तीनों घायल लोहाघाट के बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक सोमवार दिन में पल्सर बाइक से कमल गहतोड़ी उम्र 19 वर्ष बाइक चालक, मंजू राय उम्र 21 वर्ष और कमला गहतोड़ी उम्र 21 वर्ष लोहाघाट से चंपावत की ओर आ रहे थे। सड़क पर एक गड्ढा आ जाने से बाइक असंतुलित हो गई और रपट गयी। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल चम्पावत लाया गया। तीनों का घायलों का इलाज कर रहे डॉ हर्ष सिंह ऐरी ने बताया कि कमल गहतोड़ी के घुटने में गंभीर चोट आई है। जबकि मंजू राय और कमला के गहतोड़ी की दाहीने जांग की हड्डी टूट गई है। तीनों को हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है। इलाज करने वाली टीम में डॉक्टर ओली, डॉ रवि, डॉ वेंकटेश द्विवेदी शामिल रहे।