चम्पावत
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली आन्दोलन (NMOPS) उत्तराखंड, जनपद इकाई चम्पावत के पदाधिकारियों ने विभिन्न जनप्रतिनिधियों से पुरानी पेंशन की बहाली के लिए समर्थन जुटाया। जिसके क्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय, नगर पालिका अध्यक्ष,विजय वर्मा, ब्लॉक प्रमुख रेखा देवी, प्रमुख पाटी सुमनलता ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को शिक्षक, कर्मचारियों की जायज मांग पुरानी पेंशन बहाल करने हेतु समर्थन पत्र अपने स्तर से प्रेषित किये। इस अवसर पर जिला संरक्षक जीवन ओली, जिला संयोजक नगेन्द्र जोशी, जिला प्रभारी प्रकाश तड़ागी, महामंत्री रा.शि.संघ जगदीश अधिकारी, महामंत्री प्रा.शि.संघ बंशीधर थ्वाल, अध्यक्ष फैडरेशन सुरेन्द्र सिंह सौन, अर्जुन सिंह, डॉ.वीरेन्द्र सिंह मेहता, प्रदीप ढेक, मिन्टू राणा, संजय कुमार, दीपक भट्ट, प्रदीप जोशी, मदन विष्ट आदि उपस्थित थे।