देहरादून : टनकपुर-जौलजीवी मोटर मार्ग निर्माण में टेंडर घोटाले में हुए भ्रष्टाचार की लड़ाई लड़ रहे लोहाघाट विधायक पूरन फर्त्याल को भाजपा प्रदेश संगठन ने नोटिस भेजा है। जीरो टॉलरेंस की सरकार ने विधायक को विधानसभा में भ्रष्टाचार का मामला उठाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिससे सरकार व संगठन की ही कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
विधायक फर्त्याल को एक हफ्ते के भीतर नोटिस का जवाब देना होगा। यदि संगठन विधायक के जवाब से संतुष्ट नहीं होता है तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। आपको बता दें कि सडक़ मामले के प्रकरण को उन्होंने नियम 58 के तहत विधानसभा में उठाने की मांग की थी।
बहरहाल, प्रदेश की मौजूदा सरकार जहां ढोल पीट-पीटकर खुद को जीरो टालरेंस का पुरोधा बता रही है और ऐसे में भ्रष्टाचार का मामला सदन में उठाकर उस पर चर्चा करने की मांग करने वाले विधायक को नोटिस थमाना पच नहीं रहा है।
अब ऐसे में देखना यह होगा कि पूरन फर्त्याल अपने जवाब में क्या लिखते हैं, इस पर सभी की नजरें हैं।