चम्पावत : पाटी विकासखंड के लधियाघाटी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मछियाड़ में शहीद हयात सिंह बगोटी की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई है। क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन खरही की जिला पंचायत सदस्य रेखा गोस्वामी ने किया।
उदघाटन मैच नैनीताल जनपद से आई क्रिकेट टीम अधौड़ा स्पोट्र्स क्लब और चलथियां के बीच खेला गया। जिसमें अधौड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और निर्धारित 15 ओवरों में 139 रन बनाए। टीम के कप्तान यशपाल ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी चलथिया की टीम अधौड़ा की शानदार गेंदबाजी की चाल में फंस गई और मात्र 59 रन पर ही ढेर हो गई। मैच के अंपायर सूरज बड़ेला, मनोज नाथ और स्कोरर प्रमोद सिंह बडेला रहे। मैच का आंखों देखा हाल दीपक सिंह बडेला ने सुनाया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here