चम्पावत : कोरोना संक्रमण के दौरान टैक्सी व अन्य वाहन चालकों द्वारा मनमाना किराया/निर्धारित सीमा से अधिक किराया वसूले जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। अब पुलिस की सख्ताई के बाद टैक्सी चालक तय किराए से ज्यादा नहीं वसूल सकेंगे। अगर यदि कोई टैक्सी चालक ज्यादा किराया वसूलता है तो उसकी शिकायत पुलिस से की जा सकती है।
शनिवार को एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जिले के सभी कोतवाल व थाना प्रभारियों ने टैक्सी यूनियन/टैक्सी चालकों के साथ बैठक की गई। जिसमें सभी टैक्सी चालकों को निर्देश दिए गए कि वह मनमाना किराया न वसूलें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। निर्धारित यात्रियों को ही गाड़ी में बिठाने को कहा गया।
चेतावनी दी कि यदि टैक्सी चालकों द्वारा मनमाना किराया लिए जाने की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने बताया कि यदि कोई टैक्सी या वाहन चालक मनमाना किराया लेता है तो उसकी शिकायत पुलिस हेल्पलाइन नंबर – 05965-230607, 9411112984, 18001804178 पर फोन कर शिकायत कर सकता है।