चम्पावत : कोरोना संक्रमण के दौरान टैक्सी व अन्य वाहन चालकों द्वारा मनमाना किराया/निर्धारित सीमा से अधिक किराया वसूले जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी। अब पुलिस की सख्ताई के बाद टैक्सी चालक तय किराए से ज्यादा नहीं वसूल सकेंगे। अगर यदि कोई टैक्सी चालक ज्यादा किराया वसूलता है तो उसकी शिकायत पुलिस से की जा सकती है।
शनिवार को एसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर जिले के सभी कोतवाल व थाना प्रभारियों ने टैक्सी यूनियन/टैक्सी चालकों के साथ बैठक की गई। जिसमें सभी टैक्सी चालकों को निर्देश दिए गए कि वह मनमाना किराया न वसूलें। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। निर्धारित यात्रियों को ही गाड़ी में बिठाने को कहा गया। 
चेतावनी दी कि यदि टैक्सी चालकों द्वारा मनमाना किराया लिए जाने की शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने बताया कि यदि कोई टैक्सी या वाहन चालक मनमाना किराया लेता है तो उसकी शिकायत पुलिस हेल्पलाइन नंबर – 05965-230607, 9411112984, 18001804178 पर फोन कर शिकायत कर सकता है।

अभी तक जारी नहीं हुई है किराया सूची
भले ही पुलिस प्रशासन ने टैक्सी यूनियन के साथ बैठक लेकर तय किराया लेने को निर्देश दिए हों, लेकिन कोई भी किराया सूची सार्वजनिक नहीं की गई है। जिससे कि लोगों में असमंजस की स्थिति है। बीते दिनों एआरटीओ रश्मि भट्ट ने भी टैक्सी यूनियन के साथ बैठक कर दूसरे रोज ही किराया सूची जारी करने की बात कही थी, लेकिन हफ्ता भर बीतने को है, लेकिन अभी तक परिवहन और टैक्सी यूनियन की ओर से किसी भी प्रकार की किराया सूची जारी नहीं की गई है। जिससे लोगों में किराए को लेकर भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। आम लोगों ने पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग से कहा है कि पहले किराया सूची तो सार्वजनिक की जाए, उसी आधार पर वह किराया देंगे। जब तक किराया सूची ही सार्वजनिक नहीं हुई है वह किस आधा पर किराया दें। इससे लोगों में भारी असमंजस बना है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here