चम्पावत : जिले भर की आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण माह के तहत कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां महिलाओं, गर्भवती, धात्री महिलाओं को पोषण युक्त भोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है।  
चम्पावत मुख्यालय से लगी ग्राम पंचायत चैकुनीबोरा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में पोषण माह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। एएनएम कलावती कुंवर, आशा कार्यकत्री मीरा पंत, ब्लाक समंवयक अनीता राय ने क्षेत्र की महिलाओं को पोषण माह के कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने गांव की गर्भवती, धात्री महिलाओं को अपने भोजन में पर्याप्त पोषण शामिल करने को कहा। स्थानीय जैविक फलों, सब्जियों, दूध, दही, दाल के बारे में जानकारी देते हुए उसका सेवन करने को कहा। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी दी गई। डायरिया प्रबंधक के लिए ओआरएस का मिश्रण तैयार करने और जिंक की गोली 14 दिनों तक खाने की सलाह दी गई।
इस दौरान एएनएम द्वारा टीकाकरण किया गया और 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर-किशोरियों को कृमिनाशक दवा एलबेंडाजॉल खिलाई गई। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से बचाव के तरीकों और मास्क नियमित पहनने को कहा गया।
इस मौके पर पोषण कार्यक्रम के तहत स्थानीय सब्जियों, दालों, फलों आदि से पोषण चक्र और उत्तराखंड राज्य का नक्शा तैयार किया गया था। जो काफी आकर्षक व सुंदर लग रहा था।

भिंगराड़ा में भी मनाया गया पोषाहार कार्यक्रम
दीपक शर्मा, भिंगराड़ा :
लधियाघाटी क्षेत्र के भिंगराड़ा में बाल विकास पाटी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र भिंगराड़ा क्षेत्र में क्षेत्रीय सुपरवाइजर बिन्द्रा बिष्ट के नेतृत्व में राष्ट्रीय पोषण मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अभियान के तहत स्थानीय फलों, सब्जियों, दालों, दूध दही के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए उनका सेवन करने को कहा गया। साथ ही क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं को इससे होने वाले लाभों के बारे में बताया गया। गर्भवती महिलाओं को सम्पूर्ण पोषाहार जैसे हरी सब्जियां, दाल, दूध, अण्डे, विटामिन युक्त फलों को लेने की सलाह दी गई। कार्यक्रम में पुष्पा भट्ट, मुन्नी गोस्वामी, जानकी शर्मा, निर्मला जोशी, बिमला बोहरा, आनन्दी भट्ट, ललिता भट्ट, सीमा शर्मा, नीता कुंवर, नीता देवी, सुनीता, संतोषी सहित आदि आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here