चम्पावत : भाजपा कार्यकर्ताओं ने चम्पावत के गोरलचौड़ स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में पंडित दीनदयाल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनका स्मरण किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल का भावपूर्ण स्मरण किया । कहा कि पंडित दीनदयाल एकात्म मानव दर्शन के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी, महान विचारक, अंत्योदय का विचार समाज को देने वाले पथ प्रदर्शक रहे। उन्होंने देश को एकात्म मानववाद मंत्र और समाजसेवा जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी। उनका संपूर्ण जीवन समाजसेवा के लिए समर्पित रहा।
इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी, पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दत्त पांडेय, जिला मंत्री मुकुल ढेक, चंद्रकिशोर बोहरा, जिला प्रवक्ता मोहन अधिकारी, सभासद नंदन तड़ागी, प्रकाश नाथ, रमेश भंडारी, कपिल खर्कवाल आदि मौजूद रहे।