चम्पावत : कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर जनपद चम्पावत पुलिस ने एक एंबुलेंस खरीदी है। इस एंबुलेंस का प्रयोग आपातकालीन स्थिति में पुलिस कर्मियों, उनके परिवारों व आम जनता की मदद की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बढ़ रहे कोरोना मामले की रोकथाम, आपदा राहत के दौरान बचाव व राहत कार्य के लिए एंबुलेंस का उपयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य आपदा मोचन निधि से एंबुलेंस क्रय की गई है। इसका प्रयोग कोविड-19, आपातकालीन स्थिति में पुलिस कर्मियों, उनके परिजनों के साथ ही आम जनता को सहायता देने के लिए किया जाएगा।
एसपी ने कहा कि यदि किसी कोरोना संक्रमित मरीज को वाहन नहीं मिल पाता है तो उसे पुलिस की एंबुलेंस के जरिए मदद की जाएगी। बताया कि यह एंबुलेंस जिला आपदा विभाग, कोविड कंट्रोल रुम और पुलिस कार्यालय के अंतर्गत कार्य करेगी।