चम्पावत : पुलिस का मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम को लेकर अभियान जारी है। पुलिस ने 964 ग्राम चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बीते रोज गुरुवार को एसओजी व कोतवाली पुलिस ने छतार क्षेत्र में अभियान चलाया। जहां सुनील महराणा पुत्र गुरु महराणा उम्र 19 वर्ष, निवासी देवरी, जिला मेहरगंज, थाना रेरमपुर, उड़ीसा, हाल निवासी रगोली होटल, बस स्टैंड पिथौरागढ़ के कब्जे से 443 ग्राम अवैध चरस बरामद की।
दूसरे अभियुक्त राकेश वर्मा पुत्र कन्हैया लाल वर्मा, उम्र 25 वर्ष, निवासी बेलखेत, चम्पावत के कब्जे से 521 ग्राम अवैध चरस बरामद कर गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के खिलाफ एनडीपीसीएस एक्ट की धारा 08, 20 के मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह पिथौरागढ़ में एक साथ काम करते हैं और आपस में उनकी दोस्ती हो गई थी। अभियुक्तों द्वारा बेलखेत निवासी राकेश वर्मा के घर पर ही चरस तैयार कर जनपद पिथौरागढ़ में बेचने के लिए ले जा रहे थे।
पुलिस टीम में सीओ ध्यान सिंह, एसआई सोनू सिंह, राकेश रौंकली, दीपक प्रसाद, किशोर अधिकारी, प्रकाश जोशी शामिल रहे।