चम्पावत : पुलिस ने बनबसा में अभियान चलाते हुए एक अभियुक्त को 55 अवैध कच्ची शराब के पाउच के साथ गिरफ्तार किया है।
एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि बनबसा पुलिस ने ग्राम देवीपुरा, मजगांव, सोनिया नाले के करीब अभियान चलाकर अभियुक्त विमल कुमार पुत्र गोपाल राम निवासी चकरपुर, उधमसिंह नगर के कब्जे से 55 पाउच कच्ची शराब बरामद की। अभियुक्त के खिलाफ बनबसा थाने में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में शैलेंद्र सिंह, परमजीत सिंह, बृजेश कुमार शामिल रहे।