देहरादून : राज्य मौसम विभाग ने कुमाऊँ और गढ़वाल के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके चलते विभाग ने इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी कर दिया है। बताया कि प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बादल छाए रहेंगे।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
मौसम विभाग के अनुसार कुमाऊँ क्षेत्र के नैनीताल जिले में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। जबकि चम्पावत और पिथौरागढ़ में किसी-किसी स्थान पर बारिश हो सकती है।
गढ़वाल के देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, टिहरी व चमोली में हल्की गर्जना के साथ बौछार की संभावना जताई है। जबकि उत्तरकाशी व रुद्रप्रयाग में गर्जना के साथ मध्यम बारिश हो सकती है।
मौसम विज्ञान केन्द्र देहरादून के अनुसार ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। कहीं कहीं मौसम ज्यादा खराब होने से बिजली गिरने का भी भय है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है।