चम्पावत: चम्पावतः-ढकना-मौरलेख-धामीसौन-खेतीखान मोटर मार्ग की स्वीकृति हेतु चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति की ओर से कल शुक्रवार 25 सितंबर को जनजागरण पदयात्रा निकाली जाएगी। पांच स्थानों को जनजागरण हेतु चयनित किया गया है।
चम्पावत विकास एवं संघर्ष समिति के अध्यक्ष बसंत तड़ागी, संरक्षक हरेंद्र बोहरा और डीके पांडेय ने गुरूवार को एसडीएम टीएस मर्तोलिया को इस बावत ज्ञापन सौंपा।
संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि चम्पावत-खेतीखान मोटर मार्ग वाया धामीसौन को लेकर काफी लंबे समय से मांग की जा रही है। लेकिन इतने समय बाद भी मोटर मार्ग को स्वीकृति नहीं मिल पाई है। बताया कि लोनिवि के अनुभाग में फाइल लंबित है और सरकार की उदासीनता से अभी तक मार्ग को स्वीकृति नहीं मिल पाई है।
संघर्ष समिति ने सरकार पर दबाव बनाने, विधायक को चेताने और सड़क की उपयोगिता के लिए जनसमर्थन जुटाने हेतु 25 सितंबर, शुक्रवार को खेतीखान से चम्पावत तक पदयात्रा निकाली जाएगीं।
पदयात्रा का कार्यक्रम –
यात्रा का मार्ग – खेतीखान-चम्पावत पैदल मार्ग वाया धामीसौन-मौरलेख-ढकना
यात्रा प्रारंभ करने का स्ािल – इंदिरा पार्क, खेतीखान
मुख्य अतिथि – चिरंजी लाल वर्मा, सेवि प्रधानाचार्य व सामाजिक कार्यकर्ता खेतीखान
यात्रा में जनजागरण हेतु चयनित स्थल –
1 खेतीखान
2 नरसिंह डांडा
3 धामीसौन
4 ढकना
5 चम्पावत
संघर्ष समिति ने स्थानीय लोगों से पदयात्रा में हिस्सा लेने की अपील की है। ताकि क्षेत्र के हित में मांग को पुरजोर तरीके से उठाया जा सके और उसका सकारात्मक प्रभाव हो।