देहरादून : आर्थिक तंगी के हालात और ऊपर से कोरोनाकाल से जूझ रही प्रदेश की निकायों पर सरकार मेहरबान हुई है। चतुर्थ वित्त आयोग की संस्तुति पर शासन ने निकायों को 2020-21 की सातवीं किस्त जारी की है।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
शासन द्वारा जारी किस्त में नगर निगमों को 22 करोड़ 10 लाख 97 हजार, नगर पालिकाओं को 22 करोड़ 11 लाख 99 हजार, नगर पंचायतों को 5 करोड़ 35 लाख 17 हजार रुपये और तीन गैर निर्वाचित निकाय गंगोत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ के लिए 17.17 लाख रुपये का बजट जारी किया है।
सचिव (वित्त) अमित नेगी की ओर बुधवार को जारी हुए इस आदेश में कहा गया है कि इस बजट से पहले कर्मचारियों के वेतन भत्ते, पथ-प्रकाश, जल संस्थान व सेवानिवृत्त कर्मचारियों के देयकों का भुगतान किया जाएगा। शेष राशि का उपयोग विकास कार्य, सफाई, स्वच्छता उपकरण, वाहन, डंपर, टिप्पर, जेसीबी, कंपेक्टर वाहन आदि खरीदने के लिए किया जाएगा।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Telegram Group से सीधे जुड़ें
आदेश में कहा गया है कि बजट की राशि से स्वच्छता वाहनों के अलावा अन्य वाहनों स्टाफ कार आदि की खरीद नहीं की जा सकती है।