कुमाऊं पोस्ट न्यूज, चम्पावत : पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने गुरुवार को सीमांत क्षेत्र से जुड़े मंच-तामली थाना क्षेत्रों का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की समस्याएं सुनी और निर्देश भी दिए।
एसपी ने मंच-तामली थाना क्षेत्र का निरीक्षण कर कर्यालय के अभिलेखों, मालखाना, शस्त्रागार, आपदा उपकरणों, सीसीटीएनएस, मैस, बैरक, परिसर आदि का निरीक्षण किया। हथियारों का रखरखाव और साफ सफाई से वह संतुष्ट नजर आए। मौके पर ही एसपी ने खुद शस्त्रों को खोलकर चेक किया और अन्य अधिकारी-कर्मचारियों से भी मौके पर ही बंदूकें खुलवाई।
इस दौरान तामली क्षेत्र में बन रहे थाने के भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया और निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष तामली दीवान सिंह ग्वाल को निर्देश दिए कि क्षेत्र में कोविड गाइडलाइन का पालन किया जाए। कर्मचारियों को सामाजिक दूरी का पालन करने, मास्क नियमित पहनने, शस्त्रों का उचित रखरखाव करने, सफाई, अभिलेखों का रखरखाव और निर्माणाधीन थाने के भवन का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए।