देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा में एक दिनी मानसून सत्र जारी है। विधानसभा के बाहर जहां कांग्रेसी विधायकों ने तमाम मुद्दों को लेकर जमकर हंगामा किया। वहीं हंगामे के बाद कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से इस मसले को लेकर बात की और सरकार पर तानाशाही का आरोप मढ़ा।
इसी बीच लोहाघाट विधानसभा के भाजपा विधायक पूरन सिंह फत्र्याल ने अपनी ही सरकार की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने विधानसभा के सचिव को पत्र लिखकर नियम-58 के तहत जौलजीवी-टनकपुर मोटर मार्ग में टेंडर प्रक्रिया को लेकर भ्रष्टाचार के मामले में सवाल लगाया। उन्होंने विधानसभा सचिव से मांग उठाई कि सदन की सभी कार्यवाही को रोककर इस मसले पर चर्चा की मांग उठाई है।
अब कांग्रेस ने भाजपा विधायक के सवाल पर ही सरकार को कठघरे में खड़ा कर घेरा हुआ है।