चम्पावत : बाराकोट में होमगार्ड के जवानों को नशे में धुत होकर अवैध वसूली करना भारी पड़ गया। अवैध तरीके से वसूली करने पर उनके ऊपर गाज गिरी है और अब उनका निलंबन होगा।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें

ग्राम गुमौद निवासी आनंद सिंह ने उपजिलाधिकारी लोहाघाट को एक पत्र लिखा। जिसमें उनका कहना था कि बाराकोट तहसील से महज चार किमी की दूरी तीन होमगार्ड प्रकाश विश्वकर्मा, खीलानंद जोशी व एक अन्य व्यक्ति अवैध तरीके से वाहनों को रोककर उनसे अवैध वसूली कर रहे थे। एक कार वाहन संख्या यूके 03-ए-7388 में एक व्यक्ति बैठकर वसूली कर रहा था। आरोप है कि दोनों होमगार्ड व एक अन्य व्यक्ति नशे की हालत में थे और लोगों द्वारा अवैध वसूली की वजह पूछे जाने पर वह उनके अभद्रता कर अपशब्दों का प्रयोग कर रहे थे।
ग्रामीण ने एसडीएम को शिकायत पत्र लिखकर संबंधित होमगार्ड व अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Telegram Group से सीधे जुड़ें