चम्पावत : 2 अक्टूबर को गांधी व शास्त्री जयंती सादगी के साथ मनाई जाएगी। इस अवसर पर बच्चों की कई प्रतियोगिताएं आनलाइन होंगी। साथ ही पोषण कार्य व कोविड के दौरान अच्छा कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
जिलाधिकारी सुरेंद्र नारायण पांडे ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों से गांधी जयंती को लेकर बैठक ली। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण करें। उन्होंने कोरोना के चलते मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित को छात्र-छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिता ऑनलाइन कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत को नगरीय क्षेत्र के हॉस्पिटल और कोविड सेंटरों में, ग्राम विकास को ग्रामीण क्षेत्रों के हॉस्पिटल और कोविड सेंटर में विशेष सफाई, सेनिटाइज करने तथा कार्यालयाध्यक्षो को अपने कार्यालय में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने डीएफओ मयंक शेखर झा को स्थानों का चयन कर वृक्षारोपण करने को कहा। जल संरक्षण, जल संवद्र्धन के कार्यों को कोविड के नियमों का पालन करते हुए करने के निर्देश दिए।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Telegram Group से सीधे जुड़ें
जिलाधिकारी ने सीइओ और सूचना विभाग को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रसारण सोशल मीडिया केमाध्यम से करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत 01 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलने वाले पोषण माह में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं तथा कोविड के दौरान अच्छा कार्य करने वाली कोरोना वॉरियर्स महिला अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित करने के निर्देश दिए। ऑनलाइन वीसी में मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह रावत, अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, जिला क्रीड़ा अधिकारी आरएस धामी, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, ईई जल संस्थान बिलाल यूनुस आदि अधिकारी मौजूद रहे।