देहरादून : प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) गोपाल रावत का निधन हो गया है। वह पिछले दिनों कोरोना बीमारी के संक्रमण की जद में आए थे और उनकी मौत कोरोना की वजह से ही हुई है।
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अपने फेसबुक पेज में इस दुखद घटना की जानकारी को साझा करते हुए कहा कि गोपाल रावत का निधन उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है। वे एक कुशल व योग्य अधिकारी थे। मुख्यमंत्री ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया है।