देहरादून : प्रदेश में एक आईएएस अधिकारी के अचानक गायब होने की सुर्खियों ने हलचल मचाई हुई है। विभागीय मंत्री ने पुलिस को पत्र भेजकर आईएएस अधिकारी के लापता होने पर अपहरण व अन्य आशंका जताई है। जिसके बाद से प्रदेश के प्रशासनिक अमले व शासन स्तर पर हडक़ंप मचा हुआ है।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
सूबे की महिला सशक्तिकरण और बाल विकास विकास राज्यमंत्री रेखा आर्या ने देहरादून के एसएसपी डीआईजी को भेजे पत्र में कहा है कि महिला सशक्तिकरण बाल विकास विभाग के सचिव और निदेशक वी. षणमुगम 20 का फोन 20 सितंबर से बंद आ रहा है और वह अचानक गायब हो गए हैं। उनसे कई बार संपर्क करने की कोशिश के बाद भी संपर्क नहीं हो सका है।
उन्होंने पत्र में संभावना जताई है कि या तो उनका अपहरण कर लिया गया है या फिर वह स्वत: ही कहीं भूमिगत हो गए हैं। राज्यमंत्री ने हवाला दिया कि वर्तमान में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में मानव संसाधनों की आपूर्ति हेतु निविदा प्रक्रिया गतिमान थी, जिसमें घोर अनियमितताएं सामने आई थी। राज्यमंत्री ने कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों से बच नहीं सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे में इस बात से भी इंकार नहीं किया जा सकता है कि वह स्वयं ही कहीं भूमिगत न हो गए हों।