चम्पावत : नगर में स्कूटी और पिकअप की जबर्दस्त टक्कर हो गई। जिसमें स्कूटी सवार घायल हो गया। मामूली चोट आने से अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

जानकारी के मुताबिक आज सोमवार की शाम सवा 6 बजे के आसपास बाजार की ओर से स्कूटी में आ रहा एक युवक अपने घर चौकी क्षेत्र की ओर जा रहा था। इस बीच मधुवन होटल के पास बाजार की ओर जा रही एक पिकअप से स्कूटी की टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक स्कूटी सवार व्यक्ति की गति सामान्य से अधिक थी। टक्कर में स्कूटी के आगे हिस्से को नुकसान पहुंचा है, जबकि पिकअप के आगे बंफर में नुकसान हुआ है।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि युवक ने यदि हेलमेट नहीं पहना होता तो बड़ा हादसा हो सकता था। हेलमेट की वजह से युवक गंभीर घायल होने से बच गया।
घटना में युवक को हाथ-पैरों में मामूली चोटें आई हैं। घायल को अस्पताल ले जाया गया और वहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को छुट्टी दे दी गई।

घटना में स्कूटी और पिकअप सवार के बीच आपसी रजामंदी होने से मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा और मामला तुरंत ही निपट गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here