चम्पावत: कोरोना रिपोर्टों में असमंजस देखने को मिल रहा है। ट्रुनेट टेस्ट में पाॅजीटिव आने के बाद आरटीपीसीआर टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आ रही है।
गौरतलब है कि जिला अस्पताल के रेडियोलाजिस्ट, उनकी पत्नी/जिला अस्पताल में तैनात पैथोलाॅजिस्ट और उनकी सास की कोरोना रिपोर्ट ट्रुनेट टेस्ट में पाजीटिव आई थी। जिसके बाद तीनों को नगर के एक होटल में क्वारंटाइन कर दिया गया था। उसके बाद कोरोना जांच के लिए तीनों का आरटीपीसीआर सैंपल लेकर हल्द्वानी भेजा गया, जिसमें तीनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तीनों होटल से घर चले गए हैं और होम क्वारंटाइन में हैं।
फिलहाल, ट्रुनेट मशीन में जांच के बाद पाजीटिव और आरटीपीसीआर टेस्ट में निगेटिव आने के बाद रिपोर्टों में असमंजस की स्थिति है।
आपको बता दें कि कोरोना के फिलहाल तीन प्रकार के टेस्ट हैं – आरटीपीसीआर, एंटीजन और ट्रुनेट। जिसमें कि आरटीपीसीआर को गोल्डन टेस्ट कहा जाता है। यानी कि आरटीपीसीआर में रिपोर्ट जो भी आए वह सटीक है। जबकि एंटीजन और ट्रुनेट टेस्ट कम सेंसटिव वाले टेस्ट हैं।