देहरादून : …. क्या अब हो पाएगा उत्तराखंड का विधानसभा सत्र?
यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के बाद अब विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। मानसून सत्र को 23 सितंबर से आयोजित होना है। लेकिन अब विस अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। सत्र को लेकर सरकार और विधानसभा प्रशासन द्वारा निर्णय लिया जा सकता है।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
विस अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा करते हुए कहा कि उन्होंने आज अपने देहरादून आवास पर अपना कोरोना टेस्ट करवाया। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वह अब आइसोलेट कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे संपर्क में आए सभी लोग आइसोलेट हो जाएं और अपना कोरोना टेस्ट कराएं।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Telegram Group से सीधे जुड़ें
उधर, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश अब गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट हो गई हैं। एयर एंबुलेंस से उन्हें भेजा गया है। गौरतलब है कि दो दिन पहले कोरोना पॉजीटिव आई इंदिरा हृदयेश सिनर्जी अस्पताल में भर्ती हुई थी। अब वह गुरुग्राम शिफ्ट हो गई हैं।