कुमाऊं पोस्ट न्यूज, चम्पावत : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान उन्होंने पकौड़े तलकर बेचे।
मोटर स्टेशन चम्पावत में युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी की अगुवाई में कांग्रेसी एकत्रित हुए। उन्होंने पीएम के जन्मदिन को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए फड़ लगाया और पकौड़े तलकर बेचे। युवाओं ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने हमें नौकरी देने का वादा कर हम से वोट लिए गए, परंतु आज नौकरी देना तो दूर, नौकरी कर रहे लोगों को हटाया जा रहा है। आज सरकार ने सरकारी विभागों की सारी नियुक्तियां रद्द कर हम बेरोजगारों के साथ छलावा किया है और हमारा भविष्य अंधकार मय बना दिया है। आम आदमी ने अपने बच्चों के लिए नौकरी का सपना देख मेहनत मजदूरी कर बच्चों को डिग्री दिलाने के लिए पढा़ लिखा कर उन्हें उस लायक बनाया, परंतु मोदी जी की हिटलर शाही नीति के चलते सब चौपट हो गया है। आज युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। सरकार ने जल्द ही युवाओं के भविष्य के बारे में चिंतन नहीं किया तो सभी बेरोजगार कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में सडक़ों पर होंगे। जिनकी लड़ाई कांग्रेस पार्टी, युवा कांग्रेस लड़ेगी। कहा कि मोदी जी को जो प्रधानमंत्री की कुर्सी मिली है, उसमें युवाओं का योगदान सबसे अधिक है। परंतु आपने जो विश्वास घात युवाओं के साथ किया है, उसे भुलाया नहीं जा सकता, आज देश की जनता भली-भांति जानती है कि भाजपा सरकार के पास कोई विजन नहीं है। देश की जनता ने अब मन बना लिया है कि मोदी सरकार को राज्य एवं देश की सत्ता से बेदखल करना है, यह निर्णय बेरोजगारों द्वारा लिया गया है। कार्यक्रम में कांग्रेस जिला महामंत्री विकास साह, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष हरीश चौधरी, युवा कांग्रेस जिला महामंत्री चिराग फत्र्याल, सभासद रोहित बिष्ट, कमल तड़ागी, दिग्विजय कार्की, तरूण वर्मा, मुकेश प्रहरी, कुशाग्र वर्मा, अबरार, सहित बेरोजगार दीपक कुमार, मान सिंह, संजय सिंह, भुवन कुमार, प्रेम प्रकाश, हिमांशु पंगरिया, आयुश ओली, प्रकाश कुमार, सुभाष लाल, महेंद्र कुमार, भीम सिंह, जमन सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता व बेरोजगार मौजूद रहे।