चम्पावत : टनकपुर पूर्णागिरी तहसील के उपजिलाधिकारी दयानंद सरस्वती सहित शासन ने अन्य आईएएस व पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। टनकपुर एसडीएम अब हरिद्वार में कुंभ मेले के उप मेला अधिकारी होंगे। उन्हें शासन ने यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है।
हरिद्वार के डिप्टी कलेक्टर आईएएस अंशुल सिह को भी उप मेला अधिकारी कुंभ बनाया गया है। प्रतीक्षारत आईएएस अधिकारी आशीष जोशी को प्रभारी सचिव पेयजल की जिम्मेदारी दी है। रुद्रपुर नगर आयुक्त जय भारत सिंह को हरिद्वार का नगर आयुक्त बनाया गया है। जबकि हरिद्वार के नगर आयुक्त आलोक कुमार पांडेय के पास डीआरडीए उपाध्यक्ष टिहरी, संयुक्त मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास व नगर विकास प्राधिकारी का प्रभार बना रहेगा।