देहरादून : 21 सितंबर को खुलने वाले स्कूलों के आदेशों पर फिलहाल रोक लग गई है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने सोशल मीडिया के माध्यम से बयान जारी करते हुए कहा है कि वह 21 सितंबर को खुलने वाले स्कूलों का आदेश वापस लेते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान हालात में प्रदेश में स्कूलों को खोलना उचित प्रतीत नहीं हो रहा है। कहा कि अभी हालात ठीक नहीं हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी अभिभावकों से अपील की है कि बच्चे हमारा भविष्य हैं और उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता है।
शिक्षा मंत्री ने कहा है कि वह 21 सितंबर से स्कूल खोलने के आदेश को वापस लेते हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फिलहाल कोई भी स्कूल न खोला जाए। इस संबंध में जल्द आधिकारिक आदेश जारी होगा।