चम्पावत : पंचेश्वर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम डुंगराबोरा में कार खाई में गिरने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल व्यक्ति को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वह व्यापार के कार्य से वहां गए थे।

जानकारी के अनुसार मारुति कार संख्या डीएल 9 सीपी 1329 डुंगराबोरा से रौंसाल की तरफ जा रही थी। कार को प्रकाश सिंह अधिकारी (32) पुत्र पूरन सिंह अधिकारी निवासी ग्राम खकोड़ा रेगडू, बाराकोट चला रहे थे। जबकि कमल सिंह (36) पुत्र गुमान सिंह निवासी ग्राम खकोड़ा, रेगडू, बारकोट उनके साथ कार में थे। बताया जा रहा है कि कमल सिंह व्यापारी हैं और अगरबत्ती आदि सामान बेचने के लिए डुंगराबोरा की ओर गए थे। वहां से वापसी के दौरान कुछ दूरी पर ही कार 200 मीटर गहरी खाई में गिरी। जिसमें कार चालक प्रकाश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस व ग्रामीणों ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों घायलों को किसी तरह रोड तक पहुंचाया। प्रकाश सिंह की हालत बेहद गंभीर थी। दोनों को प्राइवेट वाहन से लोहाघाट अस्पताल ले जाया गया। लेकिन चालक प्रकाश सिंह ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डॉ.जुनैद ने चालक की मृत्यु की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि कमल सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत ज्यादा गंभीर नहीं हैं। रेस्क्यू टीम में पंचेश्वर थाना प्रभारी अनुराग सिंह, एसआई हरीश राम, बिहारी लाल, राजेंद्र गिरी, नवीन चंद्र, पवन शर्मा, गुरजीत सिंह, ईश्वरी दत्त शर्मा, रवींद्र गिरी सहित अन्य ग्रामीण शामिल रहे।