कुमाऊं न्यूज पोस्ट, चम्पावत : जिले के 23 वें स्थापना दिवस पर जिला मुख्यालय में केक काटा गया। इस दौरान आतिशबाजी कर खुशी जताई। जिला बनाओ आंदोलन में अपना योगदान देने वाले आंदोलनकारियों को याद किया गया।
मोटर स्टेशन में जिला विकास संघर्ष समिति के अध्यक्ष बसंत तड़ागी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला बनाओ आंदोलन के क्षणों को याद किया गया। कहा कि जिला बनाने के लिए आंदोलनकारियों ने खूब संघर्ष किया। आंदोलन के पलों को स्मरण करते हुए कहा कि रात भर कई दिनों तक आंदोलन किया और खूब संघर्ष किया। 

इस मौके पर जिला विकास संघर्ष समिति ने चम्पावत जिले के विकास के लिए संकल्प दोहराया। कहा कि जिले के विकास के लिए सभी को एकजुट हो। इस मौके पर केक भी काटा गया और आतिशबाजी कर खुशी जताई गई। कार्यक्रम में हरेंद्र बोहरा, मोहन चौधरी, उत्तम देऊ, हरीश चौधरी, अमरनाथ सक्टा, विकास साह, भूपेंद्र महर, हिमेश कलखुडिय़ा, सूरज प्रहरी, रोहित बिष्ट, दिग्विजय कार्की, रमेश पुनेठा आदि मौजूद रहे।


