चम्पावत महाविद्यालय में विद्यार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग करते महाविद्यालय कर्मी।

कुमाऊंं पोस्‍ट न्‍यूज, चम्पावत : कुमाऊं विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। पूरी एहतियात के साथ परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट                                         यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्‍ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें

चम्पावत महाविद्यालय में तीन पालियों में परीक्षा का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही विद्यार्थियों को सेनेटाइज किया गया और थर्मल स्क्रीनिंग की गई। बिना मास्क और सेनेटाइज के किसी भी प्रवेश नहीं दिया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. बीपी ओली ने बताया कि परीक्षा के लिए महाविद्यालय में कुमाऊं विश्वविद्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन का पूरा पालन किया गया। परीक्षा को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है और सामाजिक दूरी का पालन किया जा रहा है। परीक्षा से पहले और परीक्षा के बाद परीक्षा कक्ष को सेनेटाइज किया जा रहा है।

चम्पावत महाविद्यालय में परीक्षा देते विद्यार्थी।

परीक्षा प्रभारी डॉ.जगदीपक जोशी ने बताया कि परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों को दूर-दूर बिठाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि तीन पाली में महाविद्यालय में परीक्षा का आयोजन किया गया। पहली पाली में बीए द्वितीय वर्ष व्यक्तिगत की राजनीति शास्त्र विषय की परीक्षा में तीन में से मात्र एक विद्यार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। जबकि तृतीय वर्ष के दो विद्यार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। बीए छठे सेमेस्टर की अर्थशास्त्र विषय की परीक्षा में 37 में से 36 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जबकि बीकाम छठे सेमेस्टर में सभी 14 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा व्यवस्था में डॉॅ.अब्दुल साहिद, डॉ.प्रणेता, पंकज गिरी, कृष्णा, दीपक, नवीन आदि जुटे रहे।

 

चम्पावत महाविद्यालय में परीक्षा देते विद्यार्थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here