कुमाऊं पोस्ट न्यूज, चम्पावत : पुलिस महकमे में एक बार फिर पुलिस उपनिरीक्षकों का तबादला किया गया है। पांच एसआई सहित एक फायरमैन को इधर से उधर किया है।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने बताया कि थाना लोहाघाट में तैनात एसआई हेमंत कठैत को चल्थी चौकी प्रभारी बनाया गया है। लोहाघाट थाने के एसआई देवेंद्र सिंह मेहता को चम्पावत कोतवाली भेजा गया है। थाना टनकपुर में तैनात एसआई अंजू यादव को टनकपुर से बनबसा, टनकपुर में तैनात एसआई मोहन चंद्र भट्ट को टनकपुर से बनबसा, चल्थी चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद को लोहाघाट स्थानांतरित किया गया है। जबकि टनकपुर के फायरमैन त्रिभुवन प्रसाद का स्थानांतरण फायर स्टेशन लोहाघाट किया गया है। एसपी ने बताया कि यह रूटीन तबादले हैं।