कुमाऊं पोस्ट न्यूज, चम्पावत : 2011 बैच के ईमानदार आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल की पीएमओ में तैनाती हुई है। प्रधानमंत्री कार्यालय में बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रदेश के लोगों में खुशी है। अपनी कर्तव्यनिष्ठा और बेदाग छवि के लिए घिल्डियाल को जाना जाता है। केन्द्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी जे श्रीनिवासन की ओर से जारी एक पत्र में मंगेश घिल्डियाल को चार वर्षों के लिए केन्द्र में अनुसचिव बनाया गया है। अभी वह टिहरी गढवाल के जिलाधिकारी हैं।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
आईएएस अधिकारी मंगेश घिल्डियाल को ईमानदारी का यह इनाम मिला है। वह अपनी साफ छवि के लिए लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। जब वह बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी रहे थे तो तब स्थानीय लोगों ने उनका तबादला होने पर आंदोलन तक किया था। कुछ महिलाएं व लोग को रो भी गए थे कि उनका वहां से स्थानांतरण हो रहा है। सोचिए, जिस अधिकारी के तबादले पर लोग निराश हों और आंदोलन करें, उस अधिकारी की छवि कितनी स्वच्छ और प्रभावी होगी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा प्रदेशों में बेहतर और अच्छा कार्य करने वाले ईमानदार आईएएस अधिकारियों की तैनाती पीएमओ में की जाती है।