चम्पावत : नगर क्षेत्र में भी अब कोरोना लगातार फैल रहा है। लोगों की लापरवाही उन्हें ही भारी पड़ रही है और वह लगातार चपेट में आ रहे हैं।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
रविवार को मल्ली मादली निवासी एक युवक ट्रुनेट टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव आया है। हल्का सर्दी-जुकाम होने पर युवक सुबह अपनी जांच कराने अस्पताल में गया तो वहां युवक का ट्रुनेट कोरोना टेस्ट किया गया। दोपहर में रिपोर्ट पॉजीटिव आई और उसे जिला चिकित्सालय में आइसोलेट कर दिया गया।