चम्पावत : उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला सचिव एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजू गड़कोटी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखते हुए निवेदन किया है कि जनपद में कार्य कर रहे मजदूर श्रमिक वर्ग को श्रम विभाग से मिलने वाली सुविधाओं एवं पंजीकरण हेतु विकासखंड स्तर पर कैंप आयोजित किए जाएं। गड़कोटी ने बताया कि जनपद में कोरोना महामारी के बीच जनपद से पलायन कर चुके लोग अपने घरों में आकर मजदूरी कार्य से अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन उन्हें भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा श्रम विभाग के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं का ज्ञान ना हो पाने के कारण अपने एवं अपने परिवार को इन सुविधाओं से वंचित रख रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखते हुए निवेदन किया है कि जनपद में बाहर से घर आ चुके लोगों को यही सुविधाएं देकर पलायन रोकने में श्रम विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सहायक हो सकती है, उन्होंने जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि जनपद के श्रमिकों को लाभ देने हेतु श्रम विभाग को निर्देशित करते हुए जगह-जगह कैंप लगाकर पंजीकरण एवं मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया जाए।
साथ ही जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि बाहर काम छोड़ कर आ चुके लोगों को यही उचित मानदेय एवं रोजगार मिल सके इस बात को ध्यान में रखते हुए जनपद में काम करने वाले श्रमिक मिस्त्री पेंटर कारपेंटर प्लंबर का मानदेय नियत किया जाना चाहिए। जिससे कि यहाँ के लोगों को पुनः पलायन के लिए मजबूर ना होना पड़े।