चम्पावत : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला “सेवा सप्ताह 14 सितंबर से 20 सितंबर “तक मनाए जाने को लेकर एक वर्चुल बैठक की गई ।
आनलाइन बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक विधायक राजपुर खजान दास और प्रदेश सहसंयोजक आदित्य चौहान एवं पुष्कर काला तथा सभी जिलों के संयोजक एवं सहसंयोजकों ने वर्चुल माध्यम से हिस्सा लिया। चम्पावत जिले में सेवा सप्ताह कार्यक्रम बैठक की जानकारी देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता व कार्यक्रम के जिला संयोजक चंद्र किशोर बोहरा ने बताया कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर को लेकर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार प्रत्येक मंडल ,शक्तिकेन्द्र एवं बूथ स्तर तक सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए बिभिन्न कार्यकर्मो का आयोजन किया जायेगा। सह जिला संयोजक पूर्व जिला उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह पुजारी को नियुक्त किया है । बोहरा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के लिए सभी बूथों पर संयोजक और सह संयोजक बना दिये हैं।