चम्पावत : शुक्रवार सुबह टनकपुर-चम्पावत हाईवे पर आठवां मील के पास बिस्कुट से लदा एक कैंटर वाहन पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आ गया। मलवा इतना अत्यधिक था कि कैंटर वाहन 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इसमें चालक और परिचालक बाल बाल बच गए। अगर वाहन और अधिक खाई में जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। चल्थी पुलिस ने जेसीबी से मलवा हटवा कर आधे घंटे में जाम खुलवाया। चल्थी चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया कि नोएडा से लोहाघाट जा रहा कैंटर वाहन यूके 03सीए 0516 मलबे की चपेट में आ गया। जिसमें चालक फहीम खान और परिचालक चांद मोहम्मद को मामूली चोट आई हैं। कैंटर से बिस्कुट को अलग वाहन में शिफ्ट कराया गया। पुलिस विभाग द्वारा आधे घंटे में यातायात सुचारु कर लिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here