चम्पावत : जिला चिकित्सालय चम्पावत में कार्यरत सर्जन डा. राहुल चौहान ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे का कारण वेतन मिलने में देरी और निजी कारण बताया है। लेकिन पीएमएस का कहना है कि अभी तक उन्हें त्याग पत्र नहीं मिला है।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
आपको बता दें कि डा. राहुल चौहान कोरोना के बाद जून माह में जिला अस्पताल में पहली तैनाती हुई थी। इस तीन माह के समय में वह दोनों अपने कार्य को लेकर खासे लोकप्रिय रहे। कई जटिल आपरेशन कर उन्होंने गरीब लोगों का पैसा बचाया था।
उन्होंने बताया कि उन्हें तैनाती के बाद से वेतन नहीं मिला। मानदेय न मिलने और अन्य कारणों से वह इस्तीफा दे रहे हैं। हालांकि, बुधवार को उन्हें वेतन दिया जा चुका है।
डा.चौहान ने तीन महिनों के भीतर एपेंडिक्स, हर्निया, पथरी, हाइड्रोसील के साथ ही मरीजों के कई बड़े लगभग 55 आपरेशन किए। अपने कार्य को लेकर वह क्षेत्रीय लोगों में एक उम्मीद की किरण की तरह रहे। उन्होंने पिछले दिनों अस्पताल में गुटबाजी व सहयोग न मिलने की बात रखी थी। इस्तीफे के पीछे अन्य कारण भी बताए जा रहे हैं।
इधर, पीएमएस डा.आरके जोशी का कहना है कि वह फिलहाल आइसोलेशन में है और उन्हें इस्तीफे की जानकारी नहीं है, ना ही उन्हें पत्र मिला है।