कुमाऊं पोस्ट न्यूज, चम्पावत : राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चम्पावत के छात्रसंघ रोहित कार्की ने मांगें पूरी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। कहा कि उनकी मांगें नहीं मानी तो कल से वह महाविद्यालय में आमरण अनशन पर बैठेंगे।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
छात्रसंघ अध्यक्ष ने प्राचार्य के माध्यम से कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति को भेजे ज्ञापन में कहा है कि उन्होंने बीते 7 सितंबर को मांग पत्र सौंपा था। जिसका उन्हें अभी तक जवाब नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि 14 सितंबर से आयोजित होने वाली परीक्षाओं की तिथि आगे बढ़ाई जाए। परीक्षा तिथि में कम से कम पांच दिन का अंतर हो। अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को महाविद्यालय से पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं और उन्हें पाठ्यक्रम के बारे में अवगत कराया जाए। चेतावनी दी कि यदि महाविद्यालय में कोई विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आता है तो उसकी पूरा जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
छात्रसंघ अध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को लेकर संज्ञान नहीं लिया गया तो वह 12 सितंबर को आमरण अनशन पर बैठेंगे। मांगें पूरी न होने पर आत्मदाह की भी चेतावनी दी है।
ज्ञापन सौंपने वालों में मनीष महर, अंकित खर्कवाल, प्रमोद बडेला, विकास चौधरी, बसंत जोशी, दीपांशु चतुर्वेदी, मयंक बोहरा शामिल रहे।