कुमाऊं पोस्ट न्यूज, चम्पावत : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला बाल विकास विभाग की ओर से ऑनलाइन करियर काउंसलिंग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्राओं को करियर बनाने के लिए विशेषज्ञ बेहतर टिप्स और मार्गदर्शन दे रहे हैं। काउंसलिंग में छात्राएं प्रश्न पूछ जिज्ञासाओं को शांत कर रही हैं।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी पीएस बृजवाल ने बताया कि बेटी बचाओ अभियान के तहत छात्राओं को करियर को लेकर बेहतर टिप्स दिए जा रहे हैं। जिससे कि वह भविष्य में अपनी रूचि के क्षेत्र में अपना भविष्य उज्जवल कर सकें। जिसके तहत ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए करियर काउंसंलिंग का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छात्राएं लाभांवित हो रही हैं।
कार्यक्रम का संचालन कर रही बाल विकास विभाग की महिला कल्याण अधिकारी ऊषा जोशी ने बताया कि जिले के तमाम विद्यालयों में अध्ययनरत दसवीं, ग्यारहवीं और बारहवीं की छात्राओं को गूगल मीट के जरिए बेहतर करियर की जानकारी दी जा रही है। करियर काउंसलर गौरव सचदेवा बालिकाओं को उनकी रूचि को लेकर करियर बनाने की जानकारी दे रहे हैं। काउंसलर बालिकाओं को प्रशासनिक, पुलिस, सैन्य क्षेत्र आदि में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और उसे क्रैक करने के टिप्स दे रहे हैं।
समय सारिणी के अनुसार प्रत्येक वर्ग की छात्राओं की ऑनलाइन करियर काउंसलिंग की जा रही है। सेशन के अंत में छात्राओं द्वारा तमाम प्रश्न पूछे जा रहे हैं, जिनका काउंसलर उन्हें सटीक जवाब देकर संतुष्ट कर रहे हैं।
महिला कल्याण अधिकारी ऊषा जोशी ने बताया कि काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाली प्रत्येक छात्रा को ऑनलाइन ही प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र दिया जा रहा है। बताया कि छात्राओं के फीडबैक के आधार पर कार्यक्रम को पुन: संचालित किया जाएगा। जिला समन्वयक आशा सामंत एवं नेहा चंद ने जनपद के अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं से अपील की है कि नि:शुल्क करियर काउंसलिंग से जुडक़र अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है। ऊषा जोशी ने बताया कि प्रतिदिन पांच दर्जन से ज्यादा छात्राओं की कॅरियर काउंसिलिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को कॉमर्स/वाणिज्य संकाय के 11वीं व 12वी बालक-बालिकाओं की कॉउंसिलिग 10 बजे से 12.30 बजे तक कि जाएगी।