कुमाऊं पोस्ट न्यूज, चम्पावत : जिले में शुक्रवार को कोरोना के 11 मामले सामने आए हैं। चम्पावत में पांच और टनकपुर में छह मामले आए हैं। सभी संक्रमितों को आइसोलेट किया जा रहा है।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
सीएमओ डॉ.आरपी खंडूरी ने बताया कि शुक्रवार को बुलेटिन के अनुसार जिले में 11 मामले सामने आए। चम्पावत में पांच मामले आए हैं। जिनमें जिला जजी के दो कर्मचारियों की रिपोर्ट कोरोना पाजीटिव आई है। ओपीडी के दौरान अपनी जांच कराने आई एक महिला कोरोना संक्रमित मिली है। जबकि छुट्टी लेकर आया सेना का एक जवान संक्रमित मिला। जवान नगर के एक होटल में क्वारंटाइन था।
जबकि टनकपुर में बोरागोठ व वार्ड नंबर एक में दो व्यक्ति और वार्ड नंबर पांच व वार्ड नंबर आठ में एक-एक व्यक्ति कोरोना पाजीटिव मिले हैं। सीएमओ ने बताया कि सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है।