चम्पावत : कोरोना काल में पूरी शिद्दत के साथ जुटे चिकित्सकों व कर्मियों को वेतन के लाले पड़े हुए हैं। उन्हें बीते कई माह से वेतन नहीं मिला है।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
कोविड परीक्षण व सैंपलिंग के कार्य में जुटे डॉ. मनीष बिष्ट ने बताया कि उन्होंने वेतन न मिलने की अपनी शिकायत ऑनलाइन डीएम को भेजी है। बताया कि पिछले माह जुलाई, अगस्त को वेतन नहीं मिला है। साथ ही पिछले वर्ष अक्टूबर माह का मानदेय भी उन्हें निर्गत नहीं हो सका है। बताया कि पिछले साल वह पूर्णागिरी मंदिर में स्वास्थ्य ड्यूटी में तैनात थे, उसका वेतन भी उन्हें नहीं मिला है। उन्होंने वेतन न मिलने की अपनी शिकायत को डीएम को ऑनलाइन भेजी है। कहा है कि उनका वेतन शीघ्र निर्गत किया जाए। इस संबंध में डीएम एसएन पांडेय ने बताया कि जल्द ही वेतन निर्गत कर दिया जाएगा।