कुमाऊं पोस्ट न्यूज, चम्पावत : उत्तराखंड बोर्ड परिषदीय परीक्षा में हाईस्कूल में 90 फीसदी से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विद्या मंदिर चम्पावत के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। शासन की ओर से जारी विशेष प्रशस्ति पत्र उन्हें जिलाधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दिया।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर कलक्ट्रेट में छात्रों को सम्मानित किया गया। विद्या मंदिर चम्पावत के प्रधानाचार्य डॉ. मदन पाल ने बताया कि 94.20 फीसदी अंकों के हाईस्कूल मेरिट में 20वां और विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त करने वाले मोहित जोशी, 93.4 फीसदी अंकों के हाईस्कूल मेरिट में 24वां और विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली निर्मला जोशी, 92.8 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान बनाने वाले मनीष कुमार, 91.20 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय में चौथा स्थान बनाने वाली दिव्या भट्ट, 90.40 फीसदी अंकों के साथ विद्यालय में पांचवा स्थान बनाने वाली बबीता दिगारी को कलक्ट्रेट में डीएम एसएन पांडेय, सीईओ आरसी पुरोहित, एडीएम टीएस मर्तोलिया आदि अधिकारियों ने सम्मानित किया। मेधावी छात्रों को विशेष प्रशस्ति पत्र दिया गया है। सम्मानित होने पर प्रबंधक अमरनाथ वर्मा, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ.डीडी जोशी सहित पूरे विद्यालय परिवार ने खुशी जताई है।