चम्पावत : जून में तैनाती के बाद से वेतन को तरस रहे जिला अस्पताल के चिकित्सक दंपत्ति की चेतावनी के बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया है। इस्तीफा देने की चेतावनी के बाद चिकित्सकों का वेतन अवमुक्त कर दिया गया है। अब वह इस्तीफा नहीं देंगे। उनके साथ ही अन्य 22 कर्मचारियों को भी वेतन मिल गया है।
जिला अस्पताल में बांड के तहत जून माह से तैनात दो चिकित्सकों सहित 22 कर्मचारियों को अब तक वेतन नहीं मिला था। वेतन के लिए उन्होंने कई बार प्रशासन और शासन स्तर पर भी वार्ता की थी। जिला अस्पताल की ओर से भी शासन से बजट अवमुक्त करने का अनुरोध किया था। लेकिन शासन की ढीलाढाली से वेतन निर्गत नहीं हो पा रहा था। आर्थिक संकट से जूझ रहे चिकित्सकों व कर्मचारियों ने इस्तीफा देने की चेतावनी दी थी, जिसके बाद स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और चिकित्सकों व कर्मचारियों का वेतन निर्गत किया।
पीएमएस डॉ. आरके जोशी ने बताया कि स्वास्थ्य महानिदेशक को पत्र भेज मार्च 2021 तक 74 लाख रुपये मांगे थे। बीते रोज बुधवार को स्वास्थ्य निदेशालय ने 45 लाख रुपये निर्गत कर दिए हैं। भरोसा दिलाया है कि शेष राशि भी जल्द निर्गत की जाएगी।