देहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के ओएसडी उर्वादत्त भट्ट की पत्नी की मौत हो गई है। वह पिछले कुछ दिनों से कोरोना बीमारी से पीडि़त थी।
ओएसडी की पत्नी वर्षा गोनियाल संस्कृत प्रवक्ता और संस्कृत शिक्षा विभाग में सहायक निदेशक पर पर कार्यरत थी। कोरोना बीमारी के कारण गुरुवार की सुबह उनका निधन हो गया। उनके पति मुख्यमंत्री ओएसडी ऊर्वादत्त भट्ट भी कोरोना से संक्रमित हैं। उनकी पत्नी के निधन पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित तमाम मंत्री, विधायक व नेताओं ने शोक जाहिर किया है।