देहरादून : प्रदेश में अब कोरोना पॉजीटिव पाई गई गर्भवती महिलाएं अब होम आइसोलेशन में रह सकेंगी। शासन द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बुधवार को चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग सचिव अमित नेगी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गर्भवती महिलाएं और ऐसी महिलाएं जिन्होंने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया है और वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और उन्हें कोई बीमारी नहीं है। यदि वह कोरोना पॉजीटिव पाई जाती हैं तो ऐसी महिलाएं अब होम आइसोलेशन में रह सकती हैं। बता दें कि एक सितंबर को प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश में प्रदेश में 10 साल से छोटे बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को होम आइसोलेशन में रखे जाने की व्यवस्था की गई थी।