राज्‍य आंदोलनकारी संगठन के जिला सचिव राजू गडकोटी

चम्पावत : कोरोना महामारी के चलते प्रतियोगी परीक्षाओं आदि की तैयारी करने वाले युवा अपने भविष्य को लेकर बेहद चिंतित हैं। 8 माह से ज्यादा का समय हो चुका है और पूरा विश्व अभी भी इस बीमारी से लड़ रहा है, स्थितियां दिन पर दिन बिगड़ती जा रही हैं। ऐसे में युवा वर्ग अपनी परीक्षाओं व आयुसीमा को लेकर खासा परेशान है।

अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट                                         यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्‍ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें

राज्य आंदोलनकारी संगठन के जिला सचिव व पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजू गडक़ोटी ने युवाओं के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आनलाइन पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण कई देशों में प्रतियोगी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं या उनकी तिथि आगे बढ़ा दी है। जिससे युवाओं में संशय बना हुआ है।

गडक़ोटी ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के आनलॉइन पोर्टल के जरिए प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि देशभर में होने वाली प्रतियोगी व अन्य परीक्षाओं के लिए सरकार को युवाओं के हित में सोचते हुए आगामी दो वर्षों के लिए आयु सीमा में दो वर्ष की छूट देने की मांग की है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं का शुल्क भी माफ करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना वायरस के चलते सभी कोचिंग संस्थाएं बंद हैं। वहीं, युवा आने वाली परीक्षाओं को लेकर खासे चिंता में हैं कि वह आयु सीमा कारण प्रतियोगी परीक्षाओं से बाहर न हो जाएं। इस कारण कई युवा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने से छूट जाएंगे और प्रतिभावान युवाओं की कमी हो जाएगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री ने निवेदन किया है कि आगामी दो वर्षों के लिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में दो वर्ष की आयु सीमा में छूट के साथ ही शुल्क भी माफ हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here