चम्पावत : जिले में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है। एक दिन में सर्वाधिक 51 कोरोना के मामले सामने आए हैं। इतने ज्यादा कोरोना के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हडक़ंप मचा हुआ है।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने बताया कि इनमें चम्पावत में 21, टनकपुर में 29 और लोहाघाट में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। निजी लैब से यह आरटीपीसीआर की रिपोर्ट सामने आई हैं। इतने ज्यादा मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हडक़ंप मचा हुआ है। सीएमओ ने बताया कि सभी पॉजीटिव लोगों को ट्रैस किया जा रहा है और उनके आइसोलेट की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 500 पार हो चुकी है।