कुमाऊं पोस्ट न्यूज, चम्पावत : जनरल ओबीसी इंप्लाइज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ सरकार द्वारा की जा रही कार्रवाई के विरोध में जिले भर के कर्मचारी सडक़ों पर उतर आएं हैं। बुधवार को भी उन्होंने पूर्ण रूप से कार्यबहिष्कार कर कलक्ट्रेट में नारेबाजी की और आरोप लगाया कि सरकार क्रूरतापूर्ण तरीके से बदले की भावना के साथ कार्रवाई कर रही है। कहा कि संविधान ने सभी को अभिव्यक्ति की आजादी दी है और कोई भी नागरिक अपने विचार रखने को स्वतंत्र है। ऐसे किसी भी व्यक्ति आवाज दबाई नहीं जा सकती है।
अपने जिले की हर खबर से रहेंं अपडेट यहांं क्लिक कर कुमाऊं पोस्ट के Whatsapp Group से सीधे जुड़ें
प्रांतीय आह्वान पर कलक्ट्रेट में एकत्रित हुए कर्मचारियों का कहना था कि जब तक प्रांतीय अध्यक्ष क के खिलाफ चल रही कार्रवाई वापस नहीं हो जाती तो तब तक वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। जिला मुख्यालय चम्पावत सहित लोहाघाट, बाराकोट, पाटी, टनकपुर में कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार किया। कलक्ट्रेट में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र प्रकाश जोशी की अध्यक्षता और महामंत्री गोविंद सिंह बोहरा के संचालन में सभा आयोजित की गई और कार्रवाई का विरोध किया। सभा में तमाम वक्ताओं ने विचार रखते हुए कार्रवाई का विरोध किया। सभा में सुरेंद्र सिंह सौन, जीवन चंद्र ओली, बंशीधर थ्वाल, रविंद्र पांडेय, एसए सिद्धिकी, रमेश सिंह बोहरा, एमएस जीना, नवीन सिंह सहित विभिन्न विभागों के कार्मिक राजेंद्र भट्ट, त्रिभुवन सिंह, मल्लिका पंत, कैलाश नाथ, महंत गिरधारी नाथ, त्रिभुवन सिंह, गिरीश जोशी, गोपाल सिंह नेगी, किशन गिरी, डॉ.वीरेंद्र मेहता, धीरेंद्र भंडारी, महेश पांडे, गिरीश पांडे, विकास वर्मा, मोहन सेलिया, कृष्ण उनियाल, राजीव बोहरा आदि शामिल रहे।